ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News जिन बच्चों को सुनने व बोलने में दिक्कत, उनका होगा निशुल्क आप्रेशन

0 से 5 साल के आयुवर्ग के बच्चों को मिलेगा लाभ

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

निशुल्क श्रवण वाणी यंत्र (कॉकलियर इंप्लांट) लगाए जाएंगे

डीसी मोनिका गुप्ता का आह्वान, ऐसे बच्चों की पहचान कर रेडक्रॉस समिति में करवाएं पंजीकरण

नारनौल  23 अगस्त  जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जो बच्चें बोल और सुन नहीं सकते ऐसे बच्चों का निशुल्क आप्रेशन करवाया जाएगा ताकि उन बच्चों को श्रवण वाणी यंत्र (कॉकलियर इंप्लांट) लगाए जा सके जिससे वे भी अन्य बच्चों की तरह बोल और सुन सके।
यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि एडिप योजना के तहत 0 से 5 साल के बच्चों को ये सुविधा उपलब्ध की जाती है जिस पर लाखों की राशि खर्च होती है। ये सारा खर्च सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से ऐसे सभी बच्चों की सूची बनाकर अस्पताल को भेजी जाएगी जिससे कि सभी कागजात पूरे होने के बाद उनको श्रवण वाणी यंत्र (कॉकलियर इंप्लांट) लगाए जा सके। उन्होंने बताया कि कॉकलियर इंप्लांट का खर्च अधिक होने के कारण गरीब व्यक्ति ये आप्रेशन करवाने में असमर्थ रहता था। अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऐसे बच्चों के लिए लाभकारी योजना बनाई गई है जो कि पूर्ण रुप से निशुल्क है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायतों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि यदि उनके आसपास 0 से 5 साल आयु वर्ग के बच्चे रहते हैं जिनको बोलने और सुनने में दिक्कत हो तो उनकी सूचना रेडक्रॉस सोसायटी को उपलब्ध कराएं ताकि इन बच्चों का आप्रेशन करवाया जा सके। उन्होनें कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता कि अस्पताल से वार्तालाप हो चुकी है तथा उनके साथ अनुबंध भी किया है कि जो भी सूची रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी तुरन्त बिना देरी किए उन बच्चों का आप्रेशन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लिए सीधे तौर पर रेडक्रॉस सोसायटी से पंजीकरण करवा सकते हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button