Haryana News स्वर्गीय उप प्रधान-मंत्री चौ. देवीलाल ने 1987 में लिया था गोद, अब पड़पौते दुष्यंत चौटाला को बुलाएंगे-डाॅ. मनीष शर्मा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
जिला महेंद्रगढ़ के गांव बसई को साल 1987 में स्वर्गीय उप- प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने गोद लिया था। उनके कार्यकाल में इस गांव में बहुत विकास कार्य हुए। यह बात यहां के बुजुर्ग ग्रामीणों ने उन्हें बताई है। वे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को इस बात से रूबरू करवाएंगे और जल्द ही गांव में बुलाकर गांव के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करवाई जाएगी। यह बात जेजेपी के जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने गांव बसई की परस में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस संबंध में जेजेपी जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस गांव से राजकुमार शर्मा व छतरसिंह के नेतृत्व में डाॅ. मनीष शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका सम्मान करने के लिए गांव में बुलाया गया था। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डाॅ. मनीष शर्मा ने कहा कि गांव की हर छोटी समस्या के समाधान के लिए प्रदेश सरकार जुटी हुई है। खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या सुन रहे है और चंड़ीगढ़ बैठकर अधिकारियों को उन समस्या के समाधान करने के निर्देश दे रहे है। इसी सोच के चलते प्रदेश में युवाओं की फौज दुष्यंत चौटाला के साथ खड़ी है। ग्रामीणों ने गांव में कम बिजली सप्लाई की जो डिमांड रखी है, उसका भी जल्द समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. ताऊ देवीलाल से जुड़े इस गांव में उनके पड़पोते प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को इस मामले से अवगत करवाया जाएगा और जल्द ही उन्हें इस गांव में बुलाकर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करवाई जाएगी। इस मौके पर सुबेदार रामसिंह यादव, विनय शर्मा, मनोज, चरणसिंह, रवि, मनभर व धर्मवीर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Subscribe to my channel