Haryana News राजकीय प्राथमिक पाठशाला जैनपुर में चंद्रयान की जानकारी के लिए आयोजित हुई क्विज़ प्रतियोगिता

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
भारतीय इसरो स्पेस द्वारा आज चंद्रयान की सुरक्षित और सफल लैंडिंग के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जैनपुर,खंड नांगल चौधरी में विद्यालय स्टाफ़ द्वारा मंगलकामनाएं व्यक्त की गई । इस अवसर पर विद्यालय मुखिया कुल्डाराम के निरीक्षण में छात्र एवं छात्राओं की क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेता बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक जयसिंह नारनौलिया ने चार्ट पेपर के प्रयोग से चंद्रयान का नमूना तैयार करके बच्चों को जागरूक किया और इसरो की महत्ता बताई । कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिड डे मील इंचार्ज महेंद्र सिंह द्वारा पूरी-सब्जी और मिठाई खिलाई गई । कार्यक्रम को अध्यापक जितेंद्र कुमार एवं करण सिंह ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत मे मुख्य शिक्षक कुल्डाराम द्वारा विद्यालय स्टाफ़ एवं सभी विद्यार्थियों को एक सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी गई । इस अवसर पर कुक मुकेश देवी,कमला देवी,केसीसी लीलावती,एडब्लू हंसा देवी, एएच लाली देवी,सरपंच देशराज,कपिल, निरंजन,एसएमसी प्रधान जगदीश प्रसाद, वेदप्रकाश, निरंजन,भगवानाराम,बनवारीलाल,अजय,मोहन आदि गणमान्यजन मौजूद रहें ।

Subscribe to my channel