छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News रज्जाक अली के द्वारा 12 लाख की लागत से अपने गृह ग्राम नोनबिर्रा में भव्य दुर्गा पंडाल ले रहा आकर रज्जाक अली के सहयोग से लोगों की मांग हुई पूरी

रिपोर्टर सलीम कुमार कोरबा छत्तीसगढ़

विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम नोनबिर्रा में रज्जाक अली के द्वारा 12 लाख के लागत से अपने गृह ग्राम नोनबिर्रा में भव्य दुर्गा पंडाल आकार ले रहा है। रज्जाक अली के सहयोग से लोगों की मांग हुई पूरी लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए तरदा जनपद पंचायत सदस्य रज्जाक अली के द्वारा इसे बनवाया जा रहा है। रज्जाक अली के अनुसार पिछले लंबे समय से लोग इस पंडाल को बनवाने की मांग कर रहे थे। काफी प्रयास करने के बाद इस पंडाल को आज बनाया जा रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button