Haryana News गांव सेका में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल खंड के गांव सेका में आज लीलासा माता मंदिर में आज 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कि गया। इस कथा 22 अगस्त से 28 अगस्त तक किया जायेगा। कथा के प्रथम दिन में आज सभी ग्रामवासी व श्रद्धालुगण महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा प्रातः काल में गांव के मुख्य मार्गो से होकर लीलासा माता मंदिर के परिसर में पहुंची। जिसके उपरांत भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। यह भव्य कलश यात्रा ग्रामवासियों ने बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस अवसर पर आचार्य पंडित नरेन्द्र मिश्र ने अनके पंडितों के विधि विधान से पूजा अर्चना भागवत कथा का शुभारंभ किया है। कथा वाचक आचार्य पंडित नरेन्द्र मिश्र ने भक्तजनों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रथम दिन की कथा समाप्त होने के पश्चाात सामूहिक आरती की गई व सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।

Subscribe to my channel