Uttarakhand News मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड
रामपुर क़े गुज्जर बस्ति क़े मदरसे में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया! बुराँश प्रोजेक्ट क़े तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को मानसिक रोग क़े लक्षण व उपचार कि जानकारी दि गईं! बताया कि मानसिक रोग क़े लक्षण दिखाई देने पर मनोचिकत्सक से सलाह लें! साथ ही मानसिक रोगों से बचने क़े लिये रोज आधा घण्टे योग करें!बुरांश प्रोजेक्ट क़े कार्येकर्ताओ ने बताया कि मानसिक रोग क़े लक्षण हर वियक्ति क़े अलग अलग हों सकतें हैं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नियमित रूप से आधा घण्टा शारीरिक व्यायाम करना भी मानसिक रोगों से बचाया जा सकता हैं!इस दौरान याक़ूब गीता शाम्या, सामाजिक कार्येकर्ता चौधरी गुफरान अहमद और कुछ ग्रामीण लोगो ने अपना कीमती समय दें कर मानसिक रोगों से बचने क़े लिये प्रोजेक्ट टीम का सहयोग किया !
Subscribe to my channel