उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News पुलिस ने होण्डा सिटी कार से अवैध विदेशी सिगरेट (नेपाली खुखरी) के 2555 डब्बे (कीमत लगभग 1.5 लाख रु0) बरामद कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सुपुर्द ।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध तस्करी/ संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक- 20.08.2023 को क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री चंचल शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार व हमराही कर्म0 गणों द्वारा चौकी ऐंचोली बैरियर पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध लग रही होण्डा सिटी कार सं0- DL3CBE 2537 को रोककर चैक किया गया तो वाहन उपरोक्त में चालक नवीन भट्ट पुत्र आनन्द भट्ट, निवासी- बाराकोट थाना बाराकोट जिला चम्पावत, हाल निवासी- दक्षिण पुरी थाना अम्बेडकर नगर, नई दिल्ली द्वारा अवैध नेपाली खुखरी परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसके कब्जे से कुल2555डब्बे अवैध नेपाली सिगरेट बरामद हुई। बरामद सिगरेट की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। वाहन चालक को मय वाहन व बरामद अवैध सिगरेट सहित आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया, जिसमें कस्टम विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

टीम में शामिल सदस्य –
01-उ0नि0 मनोज कुमार
02-हे0का0 धर्मेन्द्र राणा
03-हे0 का0 संजू राम
04-का0 राजेन्द्र सिंह
05-का0 अजय सिंह
06-का0 दिनेश राणा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button