Uttarakhand News कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक को सूचना मिलने के चंद घण्टों के अन्दर ही सकुशल बरामद कर, उसके परिजनों के सुपुर्द कर लौटाई उनके चेहरे की मुस्कान।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
20.08.2023 को श्रीमती आरती देवी निवासी- कुमौड़ पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि उनका 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र घर से ट्यूशन हेतु कुमौड़ गया था, जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। उक्त सूचना पर कोतवाली पिथौरागढ़ में बालक की गुमशुदगी दर्ज करने के पश्चात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री चंचल शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 शंकर सिंह रावत व हमराही कर्म0 गणों द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उक्त बालक की ढूंढखोज करते हुए गहन पतारसी- सुरागरसी कर उक्त गुमशुदा बालक को रात्रि में ही सकुशल बरामद कर उसकी माता जी के सुपुर्द किया गया। बालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह घर से बिना बताये अपने दोस्त के पास चला गया था। अपने पुत्र को सकुशल वापस पाकर उसके परिजनों के चेहरे की मुस्कान वापस लौट आई, जिनके द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
Subscribe to my channel