पंजाबमनोरंजन

Punjab News 14 फरवरी को गंगा वाले खेत बोहा में श्री गुरु रविदास जी की 646वीं जयंती को समर्पित समारोह

रिपोर्टर बलदेव कक्कड़ मनसा पंजाब

श्री गुरु रविदास जी के 646वें जन्मोत्सव के अवसर पर गंगा वाले खेत बोहा में समस्त शहरवासियों के सहयोग से गंगा वाले खेत बोहा में गंगा वाले खेत बोहा द्वारा स्पर्श की गई भूमि श्री गुरु रविदास महाराज जी के चरणों में 14 फरवरी को विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ एक विशेष आयोजन मनाया जा रहा है। इस मौके पर श्री गुरु रविदास महाराज जी प्रबंधन समिति के आयोजकों ने चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 14 फरवरी को गंगा के खेत बोहा में कीर्तन दीवान सजाया जाएगा. श्री गुरु रविदास जी कथा कीर्तन के माध्यम से गुरु जस सरवन का भोग लगाकर संगत का मन मोह लेंगे। इसी दिन सुबह 11:30 बजे भोग लगाया जाएगा। उसके बाद गुरु का महा लंगर परोसा जाएगा। इस दौरान दूर-दूर से सभी संत पहुंचेंगे और श्री गुरु रविदास जी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और उपदेशों से जुड़ेंगे। इस मौके पर सेवक सिंह रिउड़, निक्का सिंह, मास्टर जगराज सिंह बुढलाडा, जीवन सिंह बोहा, मंदार सिंह, सोनू कटारिया बुढलाडा, सतपाल, भिंडर, मनप्रीत कोरवाला, कुलवंत सिंह फतेहपुर, राम सिंह, नबमोफर, राजपाल, फखेर, पम्मी टाट बोहा, हरप्रीत बोहा आदि। . उपस्थित थे।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button