ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News वी क्लब जसोल बालोतरा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में नोटबुक्स वितरण

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

बालोतरा 21 अगस्त वी क्लब जसोल बालोतरा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोटबुक वितरण किया गया वी क्लब सचिव डिंपल श्री श्रीमाल ने बताया भील बस्ती शिक्षा के स्तर में बहुत ही पिछड़ी हुई है इसमें बच्चों को पढ़ने के लिए समझाया गया शिक्षा हमारा जीवन का अहम हिस्सा है शिक्षा से वंचित न रहे और इसकी वजह से हम लाइफ में आगे भी नहीं बढ़ सकते हैं खेल के माध्यम से बच्चों मैं मैं उत्साह जगाया और निरंतर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया अध्यक्ष यशोदा जी बालड ने बताया भामाशाह के आर्थिक सहयोग से बच्चों को नोटबुक दी गई तथा महिला सशक्तिकरण चेयरपर्सन चंद्राची बालड द्वारा पेंसिल रबड़ चॉकलेट बिस्किट वितरण किया गया तथा प्रिंसिपल रमाजी द्वारा भील बस्ती के बच्चों के माता-पिता को समझ कर प्रोत्साहित करके स्कूल भेजने के लिए प्रयास करती है इस स्कूल में 100 से 150 बच्चे अपना भविष्य सुधार रहे हैं यशोदा जी ने रामा जी का आभार प्रकट करते हुए आप उन्नति करते रहे और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करते रहें इस कार्यक्रम में यशोदा जी बालडसचिव डिंपल श्री श्री महिला सशक्तिकरण चेयरपर्सन चंद्र जी बालड प्रमिला जी सालेचा रेखा जी डोसी रामादेवी प्रिंसिपल सुमन टीचर बच्चे आदि सदस्य उपस्थित रहे !

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button