Haryana News मेले हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर: डा. मनीष शर्मा, जिला जजपा प्रधान

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने गांव भांखरी में तीज के अवसर पर देर सायं आयोजित मेले में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस मौके पर मेला कमेटी ने उनका स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि जिला प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर हैं और मेलों में दंगल आयोजित करने की पुरानी परंपरा रही है। इससे खेलों को बढ़ावा मिलता है तथा समाज में प्रेम एवं भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इससे न केवल शरीर हस्ट-पुष्ट बनता है, बल्कि शारीरिक सौष्ठव भी विकसित होता है। इससे नेतृत्व करने के गुण भी विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि मेले पुराने जमाने से चले आ रहे हैं और इन मेलों में लोग अपनी श्रद्धा एवं आस्था प्रकट करते हुए भारी संख्या में भाग लेते हैं। इससे सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर उन्होंने कुश्ती एवं कबड्डी विजेताओं को नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने 50 युवाओं को टी-शर्ट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। कबड्डी में प्रथम विजेता को 3100, द्वितीय को 2100 रुपये का ईनाम दिया। प्रथम चार प्लेयरों को 500-500 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप भेंट किए। इस मौके पर गांव की सरपंच शारदा देवी, हनुमान नंबरदार, प्रदीप नंबरदार, प्रकाश यादव, बलबीर जांगिड़, मनीराम नंबरदार, मनभर यादव, सज्जन सिंह यादव, राधेश्याम शर्मा, महेंद्र सूबेदार एवं रवि आदि मौजूद थे। इसी कड़ी में शहर के मोहल्ला गुदड़ी स्थित गुदड़ी वाले बालाजी हनुमान मंदिर में भी डा. मनीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। मंदिर प्रधान दीपक यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने अपने कोष से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दानस्वरूप भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मबीर भी मौजूद थे।

Subscribe to my channel