ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News नारनौल में सरपंच पर जानलेवा हमला। सागरपुर के पूर्व सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर के पीटा। पिस्तौल दिखाकर धमकाया 3 हुए घायल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

नारनौल में महेंद्रगढ़ जिले के सागरपुर गांव में वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में वर्तमान सरपंच सुबेह सिंह और उसके परिवार के कई लोग घायल हुए। अटेली से डायल 112 और थाना प्रभारी मुनेश ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और लिखित शिकायत ली। सरपंच सुबे सिंह ने बताया कि पूर्व सरपंच रोहतास और उसके परिवार वालों ने उन पर हमला किया। हमले में वह और उसके भाई सज्जन सिंह महावीर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। वर्तमान सरपंच होने पर उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पिस्तौल दिखाकर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सरपंच ने आरोप लगाया। कि पूर्व सरपंच के भतीजे नरेंद्र सिंह और उसके भाई वेद प्रकाश ने हवा में पिस्टल नुमा हथियार लहराते हुए सभी भाइयों को जान से मारने और पुलिस रिपोर्ट ने करने की धमकी दी। सरपंच ने बताया कि वह जमीन पेमाइश के लिए क्षेत्र के पटवारी और गिरदावर के साथ कांकड़ की जमीन नापने के लिए जाने वाला था। तभी उन पर हमला कर दिया। वर्तमान सरपंच ने कहा जब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक मैं कोई भी काम नहीं करूंगा।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button