Madhya Pradesh News इंदरगढ़ पुलिस ने एक देसी 315 बोर के कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा राउंड सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

रिपोर्टर शायर अली दतिया मध्य प्रदेश
दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु जारी निर्देशों के पालन में एवं चौड़ाई एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल नेतृत्व में इंदरगढ़ पुलिस ने दिनांक 17। 8।23 को मुखबिर सूचना पर से कुठोदा तिराहा मेन रोड ग्राम को कुठोंदा से कट्टा लिए वारदात करने के नियत से घूम रहे आरोपी डग्गी राजा पुत्र रघुराज सिंह परमार के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टावह एक 315 बोर का जिंदा राउंड अवैध रूप से रखा पाए जाने पर उक्त कट्टा बा राउंड को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई मेंनिरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी इंदरगढ़ प्रधान आरक्षक बृजराज सिंह तोमर आरक्षक भरत रावत की सराहनीय भूमिका रही।


Subscribe to my channel