मध्यप्रदेशमनोरंजन
Madhya Pradesh news बरखेड़ा कला में सुंदर राम कथा उत्सव का तृतीय दिवस

रिपोर्टर अनिल मांदलिया रतलाम मध्य प्रदेश
रतलाम आलोट के समीप ग्राम बरखेड़ा कला में सुंदर रामकथा उत्सव चल रही है संत श्री का विश्व हिंदू परिषद ने किया स्वागत। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने राम कथा वाचक संत श्री राम जी राम महाराज का विहिप दुपट्टा, श्रीफल और पुष्प माला से स्वागत किया।
जिसमे विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री तूफान सिंह यादव, जिला संयोजक कालूराम पाटीदार, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद चौहान, ताल प्रखंड के धर्म प्रसार अध्यक्ष गोपाल सेन, प्रखंड सह मंत्री अर्जुन पाटीदार, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुनील सेठिया, विधार्थी प्रमुख कुलदीप चंदेल, बरखेड़ा खण्ड अध्यक्ष कमलेश सोनी, खंड सुरक्षा प्रमुख लोकेंद्र डांगी एवं ग्राम समिती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।