उत्तरप्रदेश
Uttar Pradesh News 20 वर्ष से बना खड़ंजा जिसकी साफ सफाई नहीं हो रही है

ब्यूरो चीफ अनुभव शाक्य शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। विकासखण्ड भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत रौरा मुख्य 20 वर्ष से बना खड़ंजा जिसकी साफ सफाई नहीं हो रही है और रास्ते खराब है आने जाने में परेशानी होती है ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की तो प्रधान ने खड़ंजा डालने से इनकार कर दिया और रास्ता साफ नहीं करेंगे ऐसे ही तुम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा इसमें हम कुछ नहीं कर सकते गांव वालों ने और गांव वाले ने कहा कि हमारे इधर की साफ सफाई करवा दीजिए जिसे बीमारी का सामना करना ना पड़े गांव में इस कदर गंदगी फैली हुई है माना की बरसों से इसमे कोई किसी प्रकार का काम ना हुआ हो ना ही हो रहा है गांव में बस्ती वाले बेहद परेशान है और उनकी कोई नहीं सुन रहा है




Subscribe to my channel