Haryana News जीजेयू में गर्ल्स हॉस्टल में घटिया खाना परोसने पर भड़कीं छात्राएं।
चीफ़ वार्डन ने समाधान का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल नंबर एक में मैस में खाने कि घटिया क्वालिटी और अन्य समस्याओं को लेकर देर रात को हास्टल के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर चीफ़ वार्डन प्रोफेसर सुजाता मौके पर पहुंची और छात्राओं को समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। लेकिन छात्राएं देर रात तक हास्टल के बाहर जमीं रही।
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने बताया कि हास्टल में लंबे समय से मैस में खाने कि क्वालिटी सही नहीं दी जा रही। हास्टल में साफ़ सफाई की भी व्यवस्था सही नहीं है। खाने में कीड़े मकोड़े चलते मिलते हैं। हास्टल में पानी की टंकी हो चुकी है बाथरूम के आगे पानी छत से पानी टपकता रहता है यह पानी पूरे कारिडोर तक फैल गया है।कई दिनों से यह समस्या है।बार बार होस्टल प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो पा रहा।
Subscribe to my channel