ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनहरियाणा

Haryana News अटेली मंडी 17/08/2023 रात्ता में 22 अगस्त को हनुमानजी का मेला

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

राता में 22 अगस्त को बाबा हनुमानजी का मेला लगेगा। सरपंच प्रतिनिधि एवं जजपा के जिला पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेदू राता ने बताया कि प्राचीन काल से मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में बालीबाल, कबड्डी, लंबी कूद, कुश्ति, लड़कियों की दौड़, बुजुगों की दौड़ होगी। बालीबाल स्मेसिंग प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 51 हजार तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 41 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कबड्डी ओपन स्टाइल में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपये तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। 50 रुपये से 5100 रुपये तक की कश्ती कराई जाएंगी। सभी आस पास के ग्रामीणों से निवेदन है मेले में पहुंच कर मेले की शोभा बढ़ाए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button