Rajasthan News महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की सामोद थाने में कि गई शुरुआत

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
चौमू एनजीओ संस्कार एजुकेषन एण्ड सोषल वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिला अधिकारिता विभाग और महिला एवं बाल विकास के सहयोग से सामोद थाना परिसर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र शुरू किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि संगठन महासचिव राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी श्री ललित तूनवाल जी एवं सामोद थानाधिकारी श्री बाबूलाल मीणा और एनजीओ अध्यक्ष दीनेष सैनी ने फीता काटकर किया। इस केंद्र के शुरू होने से गोविंदगढ़ सर्किल की घरेलू हिंसा से पीडित शिकार महिलाओं के लिए राहत भरी खबर होगी। क्योंकि गरीब पीडित महिलाओं को अब कोर्ट कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और पैसा भी नहीं खर्च होगा। यहां महिला काउंसलर एनजीओ की तरफ से पदस्थापित की गई है। इस केंद्र पर खासकर पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवादों के मामलों को काउंसलिंग के माध्यम से समझा कर राजीनाम कराने का कार्य किया जाएगा। जिससे पीडित महिला को सरल, सुगम, जल्दी न्याय मिल सकेगा। जिससे परिवारों के बिखरने और रिष्ते टूटने से बच सकेंगे। कार्यक्रम में थानाधिकारी ने राज्य सरकार को महिला सुरक्षा एवं सलाह कंद्र योजना को अच्छा बताया और कहा कि इस केंद के शुरू होने से थाने का भार कम होगा और महिलाओं को भी कानूनी जानकारी मिला पाएगी। कार्यक्रम में एनजीओ अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र योजना के कार्यो के बारे में विस्तार से काउंसलर को बताया। इस अवसर पर विधि काउंसलर पिंकी जांगिड एवं थाना स्टाफ मौजूद थे।