Uttar Pradesh News कानपुर फायर स्टेशन इंचार्ज को मिला सिल्वर मेडल

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तरप्रदेश
कानपुर घाटमपुर में स्वतंत्रता ऊं अवसर पर कानपुर के चार फायर स्टेशन इंचार्जों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया है बीते 31 मार्च को कानपुर स्थित हेमराज काम्प्लेक्स में लगी आग को बुझाने में कड़ी मेहनत करने के लिए फायर स्टेशन इंचार्जों को कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया है कानपुर पुलिस लाईन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्य क्रम में कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड द्रारा घाटमपुर कानपुर जाजमऊ फायर स्टेशन इंचार्जों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया इन इंचार्जो ने बीतें दिनो कानपुर हेमराज काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग आग को काबू करने के लिए दिन रात एक कर दिया था क्षेत्र में उनके कार्य को देखते हुए सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले अग्नि शमन अधिकारी कानपुर नगर दीपक शर्मा अग्नि शमन अधिकारी घाटमपुर ऋषभ दुबे अग्नि शमन अधिकारी जाजमऊ राहुल नन्दन फायर मैन शैलेश नायक को सम्मानित किया गया मेडल पाकर अधिकारियों का खुशी का ठिकाना न रहा !