ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में कारोता- दोंगली-कमानिया व छापड़ा- बीबीपुर रुट पर दोपहर बाद कोई भी बस सेवा नहीं

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
जिसके कारण इस रूट पर पड़ने वाले 13 गांव ( ताजीपुर, नांगल स्यालू, कारोता, दोंगली, खातौली जाट, खातौली अहीर, कमानिया, छापड़ा बीबीपुर, नांगल पीपा, आंतरी, बिहारीपुर, मौसमपुर व जैनपुर) के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। दोपहर बाद कोई बस सेवा नहीं होने के कारण इन 13 गांव के हजारों यात्रियों को अपने घर पहुंचने व दूसरे गंतव्य स्थान पर आने-जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज इन गांव के पंच- सरपंचों ने महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज को ज्ञापन सौंपकर इस रूट पर दोपहर बाद एक बस चलाने की मांग की है। महाप्रबंधक महोदय से आग्रह है कि वह इसका संज्ञान ले और लोगों की इस जरूरी मांग को शीघ्र पूरा करें।

Subscribe to my channel