Jharkhand News जिले के 256 पंचायतों में मनाया गया “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद: जिले के सभी 256 पंचायतों में शनिवार 12 अगस्त को “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया. ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वीर सपूतों को याद किया वीरो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. बाघमारा प्रखंड के मलकेरा दक्षिण पंचायत के पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में डीसी वरुण रंजन शामिल हुए. उन्होने देश की आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले वीरो को याद किया. उन्होंने कहा कि वो खुद वीर सपूत शहीद शंभू नाथ महतो के पावन गांव में आकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं शहीदों की वीर गाथा यहां के लोगों को हमेशा प्रेरणा देगी. देश, राज्य औरसमाज के कल्याण और सेवा के लिए लोग तत्पर रहेंगे इससे पूर्व उपायुक्त ने पंचायत के वीर सपूत शहीद शंभू नाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीद शंभू नाथ महतो का नाम अंकित शिलापट्ट (शिलाफलकम्) का अनावरण किया. उन्होंने लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई. फिर वसुधा वंदन में पौधरोपण कर शहीद शंभू नाथ महतो के पिता गिरिश प्रसाद महतो का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किय