झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News पुलिस ने बाइक सवार 2 अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा, दो भाग निकले

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद: सरायढेला थाना पुलिस ने 12 अगस्त शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान बलियापुर की ओर से बाइक से आ रहे दो अपराधियों को खदेड़कर लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे. यह जानकारी डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर चार युवक बलियापुर की ओर से आ रहे थे. पुलिस उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगे. पुलिस उनका पीछा कर पल्सर पर सवार दो युवकों को दबोच लिया. वहीं, अपाची पर सवार दो युवक भाग निकले. गिरफ्तार युवकों में एक का नाम हीरालाल सोनार और दूसरे का इमामुल अंसारी है. दोनों ही बोकारो के पिंडराजोर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक विगत 5 अगस्त को सरायढेला की नीलांचल कॉलोनी में एक महिला से हुई चेन की छिनतई में शामिल थे. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने इसे कबूल किया है. डीएसपी ने बताया कि इमामुल अंसारी ने इससे पहले कई आराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button