ओडिशाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Odisha News तालुक कानूनी सेबा महिला अधिकारिता कार्यक्रम

रिपोर्टर तपन कुमार नायक देबगड ओडिशा

देबगड जिले के रियामाल प्रखंण्ड सदर महकुमा के कल्याण मण्डप में तालुक बिधि सेबा महिला अधिकारिता बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में जे.एम.एफ.सि. रियामाल की न्यायाधीश दीपाराणी जेना ने इसकी अध्यक्ष्यता की जबकि कानूनी सेबा की सदस्य कुसुम बाबु ने इसका संचालन किया ।

सेबानिबृत अधिबक्ता संजय साहु,बरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद नन्द ,बरिष्ठ वकिल जयन्त कुमार नायक ,लोक अभियोजक रजनी सुरेखा कुजुर मुक्ष्य बक्ता के रुप में मझ्चासीन थे और उन्होंने कानून के बिभिन्न पहलुओं और महिलाओं को कानूनी सहायता कैसे मिल सकती है , पर बात की ।


अन्य लोगों में एस.आइ. पुष्पा शुण्ढी, रियामाल हाई स्कुल की प्रधानाध्यापिका संध्याराणी पात्र , व क्षेत्र के सभि सरपंझ्चों ,समिति सदस्यों, एस .एच .जि . ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे और समाज को आकार देने में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button