वार्ड 04 में जनसंपर्क अभियान तेज, पार्षद प्रत्याशी वंदना सिन्हा ने जनता से किया भावनात्मक संवाद

👉सेवा, शिक्षा और संवेदना के साथ चुनावी मैदान में वंदना सिन्हा
👉नेता नहीं, परिवार का सदस्य बनकर सेवा करने का वादा : वंदना सिन्हा
👉वार्ड 04 की जनता से वंदना सिन्हा की अपील— सोच-समझकर चुनें जनसेवक
वार्ड संख्या 04 में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में पार्षद प्रत्याशी वंदना सिन्हा ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत वार्डवासियों से भावनात्मक अपील की है। उन्होंने क्षेत्र के बुजुर्गों को सादर प्रणाम करते हुए छोटों को स्नेह दिया और खुद को समाज का एक जिम्मेदार सदस्य बताते हुए जनता का विश्वास मांगा।
वंदना सिन्हा ने कहा कि वार्ड को ऐसे पार्षद की जरूरत है जो केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़ा रहे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे नेता की तरह नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह जनता की सेवा करना चाहती हैं। समाजसेवा को प्राथमिकता, शिक्षा को आधार और संवेदनशीलता को अपनी पहचान बताते हुए उन्होंने मतदाताओं से सोच-समझकर निर्णय लेने की अपील की।
उन्होंने वार्डवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास रहने वाले रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिचितों को भी जागरूक करें, ताकि वार्ड 04 को एक ऐसा प्रतिनिधि मिले जो विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी मजबूत करे। वंदना सिन्हा ने जनता पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मतदाता अपने विवेक से सही निर्णय लेंगे।
अंत में उन्होंने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए समर्थन की अपेक्षा की और वार्ड 04 के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का संकल्प दोहराया।

Subscribe to my channel