ब्रेकिंग न्यूज़

झरिया बाजार में मानवता शर्मसार: सफाईकर्मी महिला के साथ सरेआम मारपीट, वीडियो वायरल

👉गणतंत्र दिवस के दिन झरिया में दलित महिला से मारपीट, दुकानदार पर गंभीर आरोप

👉सफाईकर्मी महिला पर दुकानदार का हमला, वाल्मीकि समाज में आक्रोश

👉झरिया बाजार में कानून को चुनौती, अधेड़ महिला की पिटाई का मामला गरमाया

झरिया (धनबाद):

एक ओर जहां देशभर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान, समानता और अधिकारों की बात की जाती है, वहीं झरिया बाजार में एक गरीब दलित सफाईकर्मी महिला के साथ सरेआम मारपीट की घटना ने मानवता और कानून दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

बाल्मीकि महापंचायत के केंद्रीय अध्यक्ष पंकज बाल्मीकि ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “संविधान सभी को समान अधिकार देता है, लेकिन आज भी समाज के सबसे कमजोर वर्ग पर खुलेआम अत्याचार किया जा रहा है, जो बेहद शर्मनाक है।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार 26 जनवरी की दोपहर करीब 11 बजे झरिया बाजार के बाटा मोड़, कपड़ा पट्टी क्षेत्र में कोइरीबांध बाल्मीकि कॉलोनी निवासी प्राइवेट सफाईकर्मी मंजू देवी (46 वर्ष) सफाई कार्य में लगी हुई थीं। इसी दौरान स्थानीय दुकानदार सुनील केशरी ने दुकान के पास पड़े कचरे को हटाने के लिए कहा। इस पर मंजू देवी ने सफाई का पारिश्रमिक नियमित रूप से न मिलने की बात कहते हुए कचरा उठाने से इंकार कर दिया।

महिला की बात से आक्रोशित दुकानदार ने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए उनका झाड़ू छीन लिया और सरेआम मारपीट शुरू कर दी। राहगीरों के अनुसार, आरोपी ने यह भी नहीं सोचा कि वह एक अधेड़ महिला पर हमला कर रहा है। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन और मोहल्ले के लोग झरिया थाना पहुंचे और आरोपी दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं वाल्मीकि महापंचायत सहित समाज के लोगों ने प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इधर, झरिया पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button