Madhya Pradesh News विधायक रामेश्वर शर्मा ने विकास यात्रा के दौरान किया 80 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
ओडीएफ प्लस पंचायत सुखी सेवनिया में हुआ स्वच्छता सैनिकों का सम्मान

✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन राजधानी भोपाल, मध्यप्रदेश
भोपाल जिले की शान और ओडीएफ प्लस पंचायत सुखी सेवनिया में रामेश्वर शर्मा के द्वारा विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया इस दौरान बड़े स्तर पर महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित रहे। सूखी सेवनिया स्वच्छता में अपनी विशेष पहचान बना चुकी ग्राम पंचायतों में शामिल है इस पंचायत को ओडीएफ प्लस होने का दर्जा मिला था आज विकास यात्रा के दौरान रामेश्वर शर्मा द्वारा इस पंचायत के स्वच्छता सैनिकों का विशेष सम्मान किया गया उनको पगड़ी, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने ग्राम पंचायत में 80 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया । इसी के साथ 20 लाख राशि से अधिक के सामुदायिक कामों का लोकार्पण किया ।
सूखी सेवनिया युवाओं और परिवारों के रोजगार के लिए 20 दुकानों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया इसके साथ ही दो बस्तियों में पहुंच मार्ग के लिए 20 लाख की लागत के सड़क निर्माण का भी भूमिपूजन किया। सामुदायिक लीक पिट निर्माण कार्य और सामुदायिक स्वछता परिसर , डिवाइस निर्माण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत भोपाल सीईओ ऋतुराज सिंह, ज्वाइंट सीईओ वर्मा सरपंच अजय करोसिया और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक ने कहा किभोपाल जिले में ग्राम पंचायत सुखीसेवनिया ने एक अलग पहचान बनाई है और यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत भी रही है। इस पंचायत ने सबसे पहले स्वच्छता में प्लस का दर्जा प्राप्त किया था और पूरे देश में इसकी चर्चा हुई थी। यहां की जनता,बच्चे, महिलाएं सभी ने इस प्रयास में हाथ से हाथ मिलाया विशेषकर स्वच्छता सैनिकों ने जो प्रयास किए हैं। घर – घर से कचरा कलेक्शन गीले और सूखे कचरे को अलग करना और शहर की जैसी सफाई ग्राम पंचायतों में रखना एक बड़ी उपलब्धि है। एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत् 969 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया इस प्रकार ग्राम पंचायत सूखी सेवनियां में कुल 4889 हितग्राही लाभांवित किये जा चुके हैं। विकास यात्रा के बाद भी ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और सुखी सेवनिया को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास होंगे। कोशिश है कि यहां का हर बच्चा पढ़ लिख कर आगे बढ़े और जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी अपना नाम रोशन करें। विकास यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर स्वागत के लिए खड़ी थी और बच्चो में विकास यात्रा का विशेष उत्साह दिखा, सभी ग्रामीणों ने आगे आकर विकास यात्रा का स्वागत किया। विधायक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-(ग्रामीण) अन्तर्गत् स्वच्छता के कार्य में संलग्न निम्नवर्ग एवं अति पिछड़े वर्ग के सफाईकर्मियों को मंच से पुष्पमाला, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया है। सफाईकर्मियों के लिए विकास यात्रा सम्मान की यात्रा है ।