झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News आदिवासी दिवस पर दो फाड़ में दिखा झामुमो, रमेश टुडू और लक्खी सोरने गुट ने अलग-अलग मनाया उत्सव
पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू खेमा ने जिला परिषद में मनाया उत्सव, जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन गुट ने रंधीर वर्मा स्टेडियम ने मनाया कार्यक्रम

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : विश्व आदिवासी दिवस पर झामुमो साफ तौर पर दो फाड़ में नज़र आया पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू और रतिलाल टुडू अपनी टोली के साथ जिला परिषद मैदान पहुंचे. दूसरी ओर टुंडी विधायक मथुरा महतो मौजूदा जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन, केंद्रीय सदस्य सुखलाल मरांडी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना हेम्ब्रम, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमितेश सहाय, नीलम मिश्रा अपनी टोली के साथ मांदर की थाप पर नाचते झूमते रणधीर वर्मा स्टेडियम पहुंचे. हर किसी के जुबान पर इन दोनों गुटों की चर्चा आम रही. लोग आपस में भी कहते मिले कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं कुछ लोग एसे भी मिले जिनका कहना था कि पार्टी में कई लोग लक्खी को जिला अध्यक्ष मानते ही नहीं है, इसलिए अलग-अलग है.

Subscribe to my channel