उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttarakhand News भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके मसूरी दून विकास प्राधिकरण विभाग का फिर से फूंका गया पुतला

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड

आपको बताते चलें कि मसूरी दून विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है जिसके चलते सुराज सेवा दल ने 26 फरवरी 2023 को मसूरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर जाकर विभाग द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया था परंतु विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली नहीं बदली जिसकी वजह से लगातार राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माण की बाढ़ सी आ गई जिसकी वजह है एमडीडीए के अधिकारियों की भू माफियाओं से सांठगांठ गाहे-बगाहे आए दिन मसूरी दून विकास प्राधिकरण विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर जनता सड़कों पर है और स्थानीय समाचार पत्रों में मसूरी दून विकास प्राधिकरण के कारनामे अक्सर चर्चा में रहते हैं सीएनएन उत्तराखंड न्यूज़ ने पहले भी एमडीडीए के भ्रष्टाचार कंडोली बिधौली भाउवाला नंदा चौकी पौधा शिमला बायपास रोड पर एमडीडीए के द्वारा भू माफियाओं को संरक्षण के चलते हरे भरे फलदार एवं प्रतिबंधित वृक्षों के भारी मात्रा में पातन कर जंगलात विभाग की भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण कार्य कंक्रीट के जंगल के संबंध में प्रकाशित किया परंतु फिर वही ढाक के तीन पात जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का इसी क्रम में दिनांक 7 /8 /2023 को हिंदू जागरण मंच द्वारा हरबर्टपुर चौक पर भ्रष्टाचार का पर्याय मसूरी दून विकास प्राधिकरण का पुतला दहन किया गया और बताया गया कि एमडीडीए सचिव मोहनराम बर्निया के द्वारा एमडीडीए के द्वारा डालनवाला मैं जो फ्लैट बनाए गए हैं उक्त फ्लैट में मोहन नाम बर्निया अवैध रूप से संरक्षण देकर मस्जिद एवं ईदगाह का निर्माण सरकारी संपत्ति पर करवाया जा रहा है हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीओ द्वारा तत्काल प्रभाव से भ्रष्टाचारी मोहनराम बर्निया को निलंबन करने और जेल भेजने की कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button