राज्यहरियाणा

Haryana News श्री सिद्ध शक्तिपीठ मांँ अन्नपूर्णा नगरकोट धाम नांगल सोडा के दरबार में सावन के महीनें में सोमवार के दिन लगा भक्तों का मेला

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

सिद्ध शक्तिपीठ मांँ अन्नपूर्णा नगरकोट धाम आज एक आस्था का केंद्र बना हुआ है। शक्तिपीठ मांँ अन्नपूर्णा नगरकोट धाम की आस्था पिछले कुछ समय के अंदर ही दूर-दूर तक फेल रही है। सोमवार शाम को सावन माह के शुभ अवसर पर शिव विवाह कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से शक्ति स्वरूपा पर्व पर गुरु मांँ के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के जाने-माने भजन गायक सुभाष एंड पार्टी द्वारा शिव विवाह का संगीतमय वर्णन भक्तों में प्रस्तुत किया गया
शिव विवाह कार्यक्रम में झांकियां रही आकर्षण का केंद्र। इस अवसर पर शिव शक्ति पीठ मांँ अन्नपूर्णा नगरकोट धाम को रंग बिरंगी लाइटों द्वारा बहुत ही सुंदर मनमोहक तरीके से गया था सजाया गया था। हजारों की तादाद में भक्तों ने लगाई माता अन्नपूर्णा के दरबार में अपनी हाजिरी। इस अवसर पर भंडारे का भी किया गया आयोजन। शक्ति स्वरूपा परम श्रद्धेय गुरु मांँ अन्नपूर्णा देवी ने अपने सत्य वचनों में भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप कहांँ की आप हिंदुस्तान या देश-विदेश कहीं भी घुम आना, जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान नहीं उस घर परिवार से परमात्मा हमेशा अपनी दूरी बनाकर रखता हैं।सर्वप्रथम पहली पूजा माता-पिता की आई है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने माता-पिता के श्री चरणों में शीश झुका कर किसी कार्य को आरंभ करता है, उस पर परम पिता परमात्मा और माता अन्नपूर्णा उस घर, परिवार पर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखते हैं और उनके सभी कार्यों को पूर्ण बनाने में पूर्ण सहयोग देते हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button