Jharkhand News आज वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही, आइयाशी और गरीबों के प्रति उनका उदासीन रवैया के कारण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के गृह क्षेत्र में लोगों की जीवन बचाने वाली सवारी एंबुलेंस उपायुक्त कार्यालय के सामने खड़ी हैं।

रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड
जिस एंबुलेंस को अस्पताल में खड़ा रहना चाहिए ,सड़कों में लोगों की जान बचाने के लिए दौड़ते रहना चाहिए आज वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही, आइयाशी और गरीबों के प्रति उनका उदासीन रवैया के कारण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के गृह क्षेत्र में लोगों की जीवन बचाने वाली सवारी एंबुलेंस उपायुक्त कार्यालय के सामने खड़ी हैं। घिन आ रही है व्यवस्था देखकर । इससे घटिया गिरा हुआ नीच कार्य इस संसार में हो ही नहीं सकता । मंत्री और उनके परिवार के लिए तो 24 घंटा एयर एंबुलेंस रनवे में खड़ा रहता हैं । मेरा पूरा समर्थन 108 के चालकों को हैं। मुझे एंबुलेंस के चालकों ने कहा कि 5 महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं घर में दोनों टाइम चूल्हा जलना बंद हो गया है। सरकार महंगी महंगी गाड़ियां खरीद रही है विधायकों के तनख्वाह बढ़ा रहे हैं लेकिन जो आम लोगों के सीधे जीवन से जुड़ा हुआ मामला है उसके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी क्या कर रहे हैं आप सभी देखिए ।