Haryana News प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और बानसूर के बाईपास पर एक खाली प्लाट में दफना दिया।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,प्रेमी बानसूर के लेकडी के मेहताला की ढाणी का रहने वाला है ।और उड़ीसा में सीआरपीएफ में तैनात है। वही प्रेमिका भी सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात है। दोनो ने मिलकर 31 जुलाई को शाम 7 बजे के करीब दिल्ली में युवक की हत्या कर दी और 31 जुलाई की रात को ही शव को बानसूर लेकर आए और कस्बा स्थित बाईपास पर खाली प्लाट में शव को दबा दिया। मामला भरतपुर के डीग के खोह थाने का है। जहा पूनम जाट(35) ने सीआरपीएफ में तैनात अपने प्रेमी बानसूर निवासी रामप्रताप पुत्र मातादीन गुर्जर के साथ मिलकर अपने पति संजय जाट की दिल्ली में गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनो का पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकात श्रीनगर एयरपोर्ट पर ढाई साल पहले हुई थी। खोह थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि दोनों का पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला दिल्ली में सीआरपीएफ में तैनात है। महिला ने 31 जुलाई को अपने पति को फोन कर दिल्ली बुला लिया और शाम को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बानसूर लेकर आए और बानसूर बाईपास पर एक खाली प्लॉट में दफना गए। पुलिस ने आज आरोपी युवक की निशानदेही पर मौके पर अलवर से एफएसएल टीम को बुलाया एफएसएल टीम के रविकांत शर्मा व लवेश यादव ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुदाई तथा शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने दोनों प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी जांच जारी है

Subscribe to my channel