झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News दीपनारायण सिंह को पुनः जदयू झारखंड के प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर श्यामडीह के ग्रामीणों ने पुष्प देकर किया सम्मानित

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
आज 06/08/2023 को जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने प्रदेश कमिटी का विस्तार करते हुए हर – हमेशा जनता के बीच रहकर , जनता के समस्याओं से विमुख होकर जनता के तत्पर रहने वाले मजदूर – किसान , छात्र – नोजवान के नेता दीपनारायण सिंह को पुनः प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर हर्ष जताया । इस दौरान श्यामडीह मोड़ के ग्रामीणों ने पुष्प देकर सम्मानित किया । मौके पर इम्तियाज खान , डॉ नवीन कुमार नवीन , मुजाहिदीन अंसारी , सुभाष सिंह , जमशेद अंसारी , जीतन राम मांझी , दिलमोह्मद अंसारी , साबिर अंसारी , राजेश शर्मा , सपन दुबे , पंकज कुमार , गौतम दास , सूरज सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Subscribe to my channel