झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News धनबाद विधानसभा में उठे सवाल पर सरकार का जवाब: 60 करोड़ से डिगवाडीह में बनेगा आरएसपी कॉलेज का नया भवन

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

झारखंड विधानसभा के माॅनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार काे धनबाद जिला के विधायकाें ने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल किए। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सवाल किया कि झरिया के (नुनूडीह माैजा) डिगवाडीह में बीसीसीएल ने झरिया आरएसपी काॅलेज के नया भवन निर्माण के लिए 13.5 एकड़ जमीन दी है। अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। आरएसपी काॅलेज बहुत ही पुराना अंगीभूत काॅलेज है। जवाब में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उच्च शिक्षा व तकनीकी विभाग ने डीपीआर बना ली है। 60 कराेड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है। इस पर विधायक ने फिर सवाल किया कि क्या इसी वित्तीय वर्ष में बनना शुरू हाे जाएगा, सरकार स्पष्ट करे। इस पर मंत्री ने कहा कि जब डीपीआर बन गई, ताे भवन भी जल्द ही बनेगा। वहीं, बाघमारा विधायक ढुलू महताे ने अवैध उत्खन्न मामले की जांच सीबीआई व ईडी से कराने के लिए राज्यपाल काे ज्ञापन साैंपा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button