मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News चैलेंज को स्वीकार करो सफलता आसानी से मिलेगी कुलसचिव

अवंतीबाई महाविद्यालय में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ खेल महोत्सव के अव्वल प्रतिभागी पुरस्कृत

रिपोर्टर ब्यूरो राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर। शहर के अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पं. बीपी दीक्षित स्मृति खेल महोत्सव का समापन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जेपी मिश्रा थे जबकि अध्यक्ष कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे. सोनी, कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक पीके दीक्षित, डॉ. शशिकांत अवस्थी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीकांत द्विवेदी उपस्थित रहे। इस मौके खेल महोत्सव के अव्वल प्रतिभागियों को स्मृति चिंह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पं. बीपी दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात व्हीएव्ही ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अशोक दीक्षित ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए व्हीएव्ही ग्र्रुपऑफ कॉलेज की प्रगति का ब्यौरा देते हुए कॉलेज के एक छात्र को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिलने पर बधाई दी। वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम दीक्षित सहित प्रोफेसर्स स्टाफ ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना कर खेल महोत्सव के खिलाडिय़ों और अन्य विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. जेपी मिश्रा ने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि इस महाविद्यालय के छात्र ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये प्रेरणा के क्षण होते हैं। उससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेना चाहिए। ऐसे आयोजन प्रेरणास्पद होते हैं। यदि आप लगन से आगे बढ़ते हैं तो निश्चित ही आपको मुकाम हासिल होगा। उन्होंने कहा कि चैलेंज को हमेशा स्वीकार करना चाहिए। आलोचना से स्वयं के व्यक्तित्व में निखार आता है बशर्ते आलोचना मुख पर होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नसीहत दी कि ऊंचाईयों पर जाने का हौंसला रखो मंजिल अपने आप मिल जाएगी।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने छह घंटे बांधा समां
वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय में आयोजित खेल महोत्सव के समापन अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो विद्यार्थी सहित अभिभावक लगभग छह घंटे तक कार्यक्रमों के मोहपाश में बंधे रहे। फिल्मी धुनों पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए तो महारानी लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान के नृत्य ने देशभक्ति का जज्बा भर दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हास्य नृत्य पर सभी दर्शक लोटपोट हो गए। शिवतांडव नृत्य विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button