
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शहीद देश की धरोहर होते हैं। उनके सम्मान में देश की जनता हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेती रही है। शहीदों की याद में इसी तरह का एक यादगार कार्यक्रम आगामी 8 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। हमारे जवानों को सम्मान देने के लिए इस दिन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में नागरिक भाग लें। श्री यादव ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि यह यात्रा निश्चित रूप से एक यादगार मेला बनेगी। देश में वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए हर नागरिक की सहभागिता रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने शहीदों के परिवारों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं का मुख्य मकसद यही है कि देश की सरहदों पर रखवाली करने वाले तथा देश के अंदरूनी हिस्सों में हमारी सुरक्षा में तैनात सैनिक अपने आप को अकेला ना समझें। उनके साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का प्रारम्भ सुबह 8 बजे लोक निर्माण अरे विश्राम गृह, नारनौल से किया जाएगा । सर्व प्रथम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अथवा जिला सैनिक बोर्ड नारनौल स्थित शहीद स्मारक पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे । इसके बाद महावीर मार्ग, पुल बाजार, मानक चौक होते हुए आजाद चौक स्थित चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण उपरान्त तिरगां यात्रा को सम्पन्न किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि तिरंगा इस देश के हर नागरिक की शान है। इस तिरंगे की शान की खातिर हमारे सैनिक हमेशा अपने प्राण देने के लिए तैयार हैं लेकिन आज तक इस तिरंगे को कभी आंच नहीं आने दी। इस तिरंगे पर हर नागरिक को को गर्व है। देशभर में हमारे अमर बलिदानियों की याद में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Subscribe to my channel