ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News स्वच्छ भारत मिशन महेंद्रगढ़ अभियान के तहत गांव अटाली राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चलाया सफाई अभियान

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल 05 अगस्त आज गांव अटाली में स्वच्छ भारत मिशन महेंद्रगढ़ अभियान में वैशाली सिंह अतिरिक्त उपायुक्त के मार्गदर्शन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अटाली में प्रांगण में वह उसके आसपास के स्थानों पर विद्यालय परिवार की तरफ से सफाई का कार्य किया गया मास्टर ओमप्रकाश छापड़ा एमएमएजे ने बताया की सफाई के दौरान प्लास्टिक थेलिया गीला, सुखा कूड़ा इक्ट्ठा किया और सवछत्ता के बारे में बच्चो को जानकारी दी गई इस अवसर पर रत्न सिंह मुख्यअध्यापक, मास्टर ओमप्रकाश छापड़ा, हरपाल सिंह बिरेंद्र सिंह, रोशनलाल, सुदेशकुमार, ममतारानी, कविता चौधरी,श्याममनोहर, मुख्त्यारसिंह अध्यापक मौजूद रहे !

Subscribe to my channel