झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News विधायक दशरथ गागराई ने विधानसभा में उठाया खरसावां के निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पताल का मुद्दा ।

रिपोर्टर वीरेंद्र नाथ सोरेन झारखंड

खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पर तारांगकित प्रश्नकाल में सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल का मुद्दा उठाया, लगभग 152 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का निर्माण कार्य विगत 12 वर्षों से अधूरा पड़ा है, इस मामले को बार-बार झारखंड के विधानसभा में रखने के बावजूद अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. विभाग में सरकार से पूछा कब होगा पूरा खरसावां में 500 बेडेड अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा ! विधायक श्री गागराई ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री से पूछा कि सरायकेला खरसावां जिले के आमदा मौजा में 500 बेड वाले अस्पताल भवन का निर्माण कार्य 2012 में प्रारंभ हुआ था. परंतु अब तक पूर्ण नहीं हुआ. अस्पताल निर्माण कार्य की प्राककलित राशि 152 करोड़ थी. जिसमें 102 करोड़ का भुगतान भी संबंधित संवेदक को कर दिया गया. क्या सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को ससमय पर पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. विधायक ने पूछा सरकार से अस्पताल निर्माण कार्य सिद्ध प्रक्रिया पूर्ण कराने का विचार रखती है तो कब तक? सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि अस्पताल निर्माण कार्य के शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button