ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता को दिया धोखा:- बांठिया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने पारलू गांव में ग्रामीणो व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की।उन्होंने ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान की गहलोत सरकार हर मामले में फैल रही है।कांग्रेस ने जनता को खून के आंसू रुलाया है।राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है।सरपंच मगनाराम चौधरी ने बांठिया के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के फेल कार्ड ग्रामीणो को वितरित किए।पूर्व सरपंच सुमेरमल बाफना ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान नगाराम चौधरी,नारायणराम चौधरी, केसरगिरी गोस्वामी, भलाराम भील,विक्रम सिंह राजपुरोहित, गणपतराम चौधरी, मेघाराम सहित सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण जन व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।उसके बाद बाठिया ने डोली टोल प्लाजा के समीप आयोजित किसानो के धरने में भाग लेकर सम्बोधित भी किया।

आई फ्लू के बचाव के लिए दवाइयों का वितरण:

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने पारलू में सरकारी अस्पताल में डॉ विक्रम सिंह राजपुरोहित को विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में आई आई फ्लू बिमारी को लेकर उसके बचाव व बिमारी में काम आने वाली दवाइयां,
आई ड्राप,पेनकिलर,एलर्जी व एंटीबायोटिक की टेबलेटे सहित चश्मों सुपुर्द किए।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button