झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News निरसा में जेसीबी व कार के बीच सीधी टक्कर, एक की मौत

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवियाना मोड़ के समीप जीटी रोड एनएच टू हाईवे पर आज दोपहर जेसीबी और अल्टो कार में जोरदार टक्कर हुई. टक्कर से ऑल्टो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस भीषण हादसे में कार चालक गोविंदपुर निवासी आफताब आलम की मौत घटनास्थल पर ही गई, जबकि पास में बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना इतनी भीषण थी कि चालक का शव कार में ही फंसा रहा. मौके पर निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने क्रेन मंगवाया. क्रेन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शव को बाहर निकाला गया. दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजने की कार्रवाई पूरी की !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button