ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News ब्यौहारी नगर में 1000 फीट लंबे तिरंगे के साथ ऐतिहासिक ‘तिरंगा मार्च ’ निकाला जाएगा

रिपोर्टर दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल व्यौहारी मध्य प्रदेश 

 संविधान संगोष्ठी एवं तिरंगा यात्रा में जुड़े और जोड़ें- सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल विद्यालय परिवार
 संविधान की उद्देशिका का होगा वाचन
आजादी का अमृत काल स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत और संविधान की उद्देश्यिका को याद करने का पुनीत अवसर के साथ-साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान को प्रगति की ओर ले जाने वाली सभी चीजों का एक मूर्त रूप है। I सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल विद्यालय परिवार छात्रों, अभिभावकों और नागरिकों से भारत के संविधान का यह घोषवाक्य ‘हम भारत के लोग ’ की मूल भावना को याद करने और आत्मसात करने की अपील करता हैI जो हमें याद दिलाता है कि तमाम तरह की विभिन्नताओं के बावजूद हम सब एक हैं I हमारी सबसे बड़ी पहचान ‘भारतीय ’ की है I विद्यालय परिवार संविधान की उद्देश्यिका से दोस्ती पक्की करने के लिए दिनांक 08 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे संविधान संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है I संगोष्ठी के बाद राष्ट्र की एकता, अखण्डता ,देश प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से ब्यौहारी नगर में 1000 फीट लंबे तिरंगे के साथ ऐतिहासिक ‘तिरंगा मार्च ’ निकाला जाएगा I जिसमें छात्र/छात्राओं एवं नागरिकों की सक्रिय सहभागिता अपेक्षित है I आप सब इस ऐतिहासिक और गरिमा पूर्ण आयोजन के सहभागी बनेंगे ऐसी अपेक्षा है I
‘विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक गण एवं छात्र/छात्राएँ ’
संविधान की उद्देशिका का होगा वाचन-
“हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”
जय हिंद जय संविधान

संविधान की उद्देशिका से छात्रों को परिचित कराना देशप्रेम, एकता और भाईचारे की भावना विकसित करना ।
यह एक जिम्मेदार नागरिक बनने की पूर्व शर्त है हम चाहते हैं हमारे विद्यालय से निकले बच्चे करियर बनाने के साथ ही देश बनाने वालों में शुमार हों । हम देख रहे हैं कि देश से लेना और पाना सभी चाहते हैं किंतु देने में पीछे हट जाते हैं , हमारा विद्यालय ऐसे छात्र तैयार कर रहा है जो देश से अपनी योग्यता और पात्रता के बल पर पाएंगे भी और अपनी क्षमता अनुसार देश को मजबूत बनाने के लिए अपना बेस्ट देंगे । छात्रों में देश के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने के लिए विद्यालय इस तरह के ओरियंटेशन और इवेंट आयोजित करता रहता है । उसी कड़ी में यह महत्वपूर्ण आयोजन है ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button