ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News गर्ग का जगह-जगह किया भव्य स्वागत

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
गर्ग का जगह-जगह किया भव्य स्वागत 2 अगस्त एन एस यू आईं के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रुपाराम गर्ग का एन एस यू आईं के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया गया, समाज सेवी पदमाराम गर्ग कानोड़िया ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जोधपुर के जिला अध्यक्ष रुपाराम गर्ग बेलवा को नियुक्त करने के बाद कल जयपुर से जोधपुर काफ़िला निकला जगह जगह कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया गया जोधपुर पहुंचे पर गर्ग ने गर्गाचार्य छात्रावास में रुपाराम गर्ग का साफा व माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर, अनिल पुंजला, मानाराम, लक्ष्मण केपी, महेंद्र बरवा, वीरदास,रवि समदड़ी, रामचंद्र, आदि गणमान्य समाज बन्धू उपस्थित थे

Subscribe to my channel