Gujarat News अलकायदा से जुड़े बंगाल के तीन युवक गिरफ्तार, रिवाल्वर, कारतूस और भड़काऊ साहित्य बरामद
रिपोर्टर पटेल कैलाश अहमदाबाद गुजरात
गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़कर आतंकी गतिविधि की साजिश रच रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों राजकोट के सोनी बाजार में मुस्लिम व्यापारियों की दुकान पर काम करते थे। ये विदेशी हैंडलर से हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी ले रहे थे। ये तीनों युवक इंटरनेट मीडिया के जरिये विदेशी हैंडलर अबु तल्हा व फुरसान से जुड़े थे। अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़कर आतंकी गतिविधि की साजिश रच रहे बंगाल के तीन युवकों को राजकोट से गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हुगली का और दो वर्धमान जिले के हैं। एटीएस ने इनके पास से एक देशी स्वचालित रिवाल्वर, 10 कारतूस, पांच मोबाइल और भड़काऊ साहित्य बरामद किया है। एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक हर्ष उपाध्याय को मिली सूचना के बाद एटीएस की टीम राजकोट पहुंची। इस टीम ने इन संदिग्ध युवकों की गतिविधि की निगरानी की और सोमवार को बंगाल के वर्धमान जिले के नादनघाट गोला धाकपाडा के अब्दुल शुकर अली, शैफ नवाज उर्फ अबु शाहीद और हुगली जिले के गायेशपुर के अमन मलिक को गिरफ्तार कर लिया। ले रहे थे हथियार चलाने का प्रशिक्षण ये तीनों राजकोट के सोनी बाजार में मुस्लिम व्यापारियों की दुकान पर काम करते थे। ये विदेशी हैंडलर से हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी ले रहे थे। एटीएस ने बताया कि तीनों युवक इंटरनेट मीडिया के जरिये विदेशी हैंडलर अबु तल्हा व फुरसान से जुड़े थे। ये दोनों इन्हें ऑनलाइन भड़काऊ साहित्य, फोटो, वीडियो आदि भेजते थे। इससे प्रभावित होकर तीनों युवक राजकोट में बसे बंगाली युवकों से संपर्क कर उनके बीच अलकायदा का प्रचार-प्रसार करते थे।