Madhya Pradesh News बड़नगर लगातार 24 वर्षों से देश की रक्षा का दायित्व निभाने वाले जाबाज सैनिक के सेवानिवृत्त होकर भाट पचलाना पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत सम्मान किया गया

रिपोर्टर नितिन कुमार पांडिया उज्जैन मध्य प्रदेश
भाट पचलाना करीब ढाई दशकों से भारतीय सेना में पदस्थ होकर देश की रक्षा करने वाले भारतीय जाबाज सैनिक कुंवर सुरेंद्र सिंह भाटी के सेवानिवृत्त होकर अपने ग्रह ग्राम भाट पचलाना पहुंचने पर उनका बड़ी संख्या में नेताओं समाजसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा साफा बांध कर पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया एवं वही योग्य परिवार द्वारा उन्हें केलो से तोला गया औरआतिशबाजी कर उनका सम्मान किया गया। देश के जांबाज सैनिक कुंवर सुरेंद्र सिंह भाटी द्वारा भारतीय सेना में रहकर देश के अनेक क्षेत्रों में लगातार 24 वर्षों तक अपनी सेवाएं देते हुए हवलदार मेजर के पद पर रहकर देश की रक्षा का दायित्व निभाते हुए रानीखेत उत्तराखंड से उनके सेवानिवृत्त होकर ग्राम भाट पचलाना पहुंचने पर उनका उज्जैन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा विधायक मुरली मोरवाल प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन सिंह सोलंकी सभी के द्वारा उनके माता-पिता अभी सम्मान किया गया अनेक नेताओं द्वारा पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया !