गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Gujarat News जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामिलाबेन डामोर ने महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाते हुए पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ब्यूरो चीफ अमित परमार संतरामपुर गुजरात 

कलेक्टर कार्यालय परिसर से पी.एन. पंड्या कॉलेज तक निकली रैली में छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा लगाकर शहरवासियों को जागरूक किया। सूचना ब्यूरो महिसागर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रमिलाबेन डामोर की प्रेरक उपस्थिति में महिसागर जिले में ‘नारी वंदन उत्सव’ जैसा महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया गया है। महिसागर जिले में सप्ताह भर चलने वाले ‘नारी वंदन उत्सव’ उत्सव के पहले दिन ‘महिला सुरक्षा दिवस’ धूमधाम से मनाया गया. जिसके तहत जिले की महिलाओं को शिक्षित करने, सुरक्षा प्रदान करने और सशक्त बनाने के नेक इरादे से कलेक्टर कार्यालय परिसर से पी.एन. पंड्या कॉलेज तक पदयात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रमिलाबेन डामोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पदयात्रा में आईसीडीएस बहनों, एनएसएस विद्यार्थियों एवं अन्य स्टाफ ने प्ले कार्ड, बैनर एवं नारों के माध्यम से नारी शक्ति की सराहना एवं नारी उत्थान के लिए जनजागरूकता पैदा करने का सफल प्रयास किया। उधर, शहरवासियों ने इस पदयात्रा का स्वागत किया. साथ ही महिला सुरक्षा दिवस के अवसर पर पीएन पंड्या कॉलेज में आत्मरक्षा प्रदर्शन-सुरक्षा सेतु के माध्यम से कानूनी (साइबर अपराध/एसएचई टीम और 181 अभयम महिला हेल्पलाइन एप्लिकेशन प्रदर्शन और डाउनलोड आदि) योजनाओं का आईईसी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेटियों ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ समेत महिला शोषण और भ्रूणहत्या रोकने के लिए तख्तियों और नारों के माध्यम से जागरूकता का काम भी किया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग सहित आईसीडीएस की बहनें, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित एनएसएस के छात्र-छात्राएं एवं पुलिस विभाग के कर्मी सहित संबंधित विभागों के कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button