गुजरातब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News संतरामपुर शहर में प्रदेश स्तर से निर्देशानुसार खड़ा ब्यूरो कार्यक्रम के तहत संतरामपुर शहर में गायत्री मंदिर से बस स्टेशन तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व गड्ढों को भरा गया.

ब्यूरो चीफ अमित परमार संतरामपुर गुजरात
जिसमें दलसुख बामनिया. पर्वतभाई डामोर विधानसभा प्रभारी फारूक शेख जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष. जशवंत वनकर. शैलेश डामोर. अज्जू डामोर. मणिलाल कलास्वा. विनुभाई, अनिलभाई, सुखाभाई डामोर, किशोर भाई सेलोत एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. संतरामपुर शहर भर में गड्ढों का साम्राज्य है. किसी मंत्री के आते ही सिस्टम रातों-रात ये गड्ढे भर देता है. और अब जब लोग गड्ढों से परेशान हैं तो किसी को दिलचस्पी नहीं दिखती. तो आम आदमी पार्टी संतरामपुर ने भ्रष्टाचार के गड्ढे भरकर सोई हुई व्यवस्था को जगाने का प्रयास किया है. अब भी अधिकारियों की आंखें खुल जाएं तो अच्छा होगा !