Uttarakhand News विकासनगर जनपद देहरादून उत्तराखंड पेट्रोल पंप के समीप स्थित अंग्रेजी मदिरा की दुकान पर सेल मैन उपभोक्ता से करते हैं

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड
अभद्र व्यवहार और एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलते हैं हाल ही में जिलाधिकारी देहरादून उत्तराखंड में आबकारी विभाग के अधिकारियों को शकत आदेश देते हुए यह कहा था कि किसी भी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग ना हो और ₹200000 आर्थिक दंड चालान कर चेतावनी दी थी की मदिरा की दुकान वाले ओवर रेटिंग नहीं करेंगे परंतु विकासनगर मैं अंग्रेजी मदिरा की दुकान में सेल मैन कर रहे हैं गुंडागर्दी एमआरपी से अधिकतम रकम वसूल कर प्रशासन को दे रहे हैं चुनौती जबकि आबकारी विभाग यदि कार्रवाई करने पर आए तो आर्थिक दंड के साथ उपरोक्त अंग्रेजी मदिरा की दुकान सीज कर सकता है जिस करके अन्य मदिरा की दुकानदार ओवर रेटिंग लेने से बचेंगे और सुधार आएगा परंतु संदेह उत्पन्न होता है कि आबकारी विभाग के अधिकारी और रेटिंग पर कठोर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं बड़ा सवाल क्या उनका कोई निजी स्वार्थ हो सकता है या नहीं देखने के लिए बने रहें !


Subscribe to my channel