उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Uttarakhand News पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास केे फलस्वरूप तीन व्यक्तियों क्रमशः शहजाद, नाजिम व शोएब को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
10.07.2023 को एक व्यक्ति द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प का फीचर E-FIR के माध्यम से खुद की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस चोरी होने के सम्बन्ध में शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा पंजीकृत किया एवं पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास केे फलस्वरूप तीन व्यक्तियों क्रमशः शहजाद, नाजिम व शोएब को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर खंडहर से 05 चोरी के दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए। नशे के अभ्यस्त अभियुक्त अपने नशे के खर्चाे को पूरा करने के लिए दो पहिया वाहनो को चोरी करते थे और फिर ओने- पोने दाम मे बेच देते था।


Subscribe to my channel