उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News ऊर्जा प्रदेश, टिहरी में कई लोगों को विस्थापित करके एशिया का सबसे बड़ा डैम बनाकर बिजली उत्पादन शुरू किया गया।

देहरादून जिले अंतर्गत डाकपत्थर क्षेत्र में, सोलर प्लेट लगाकर बिजली उत्पादन शुरू किया गया।

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून  उत्तराखण्ड

किंतु बिजली का फायदा, सिर्फ और सिर्फ केंद्र या अन्य प्रदेशों को हुआ। जहां तक बात की जाए डाकपत्थर क्षेत्र में सोलर प्लेट लगने के बाद जलवायु में इतना परिवर्तन आया की डाकपत्थर व आसपास क्षेत्र अंतर्गत तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो गई, और बिजली में कटौती हो गई। देवभूमि की मासूम जनता का दोहन केंद्र सरकार द्वारा, प्रदेश के मुखिया के साथ मिलकर किया जा रहा है। जितनी जल्दी जागोगे उतनी जल्दी सवेरा होगा।  आपका समाज सेवक ,चौधरी गुफरान अहमद सपुत्र स्वर्गीय हाजी बरकत अली वार्ड न 7 ग़ुज्जर बस्ति शंकरपुर हुकूमतपुर रामपुर देहरादून ग्राम प्रधान पद उम्मीदवार हेतुः आप सबका साथ आप सबका विकास

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button