झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द होगा लागू, सरकार के आश्वासन के बाद जेजेए ने धरना समाप्त किया

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर बीएसपीएस की झारखंड इकाई जेजेए द्धारा झारखंड विधान सभा के समक्ष महाधरना का आयोजन। मुख्यमंत्री ने अपने प्रतिनिधि के रुप में धरना स्थल पर मंत्री मिथलेश ठाकुर को वार्ता के लिए भेजा। मंत्री मिथलेश ठाकुर ने संगठन को दिया अश्वासन, झारखंड में भी जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून भाजपा सचेतक बिरंची नारायण पत्रकारों के धरना में शामिल होकर दिया समर्थन, विधानसभा में 2 बार उठाया है पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा। कांग्रेस विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा, चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून ज़रूरी। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर वे विधान सभा में पुनः बुलंद करेंगे आवाज़ कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा पत्रकारों के समक्ष होती हैं अनेकों चुनौतियां, संवैधानिक संरक्षण ज़रूरी। भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने कहा वर्तमान सरकार में सबसे असुरक्षित हैं पत्रकार। जेजेए की मांगों का करते हैं समर्थन।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button