उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News बजरंग दल अपने साथियो को तेज धार धार हथियार त्रिशूल दें रहे

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून  उत्तराखण्ड

जो पूछने पर सरकार ने प्रमिशन दि हैं जो कि हमारे संविधान पर ऊँगली उठती हैं क्या हमारा संविधान इस प्रकार क़े नफ़रत फैलाने वालों को इजाजत दें रहा हैं जिसे वह खुले सार्वजनिक स्थानों मे घूम रहे हैं जिसका हमारा संविधान कभी इजाजत नहीं देगा ! यदि पूछा तो जवाब दिया हैं सरकार ने दिया हैं कार्ड मांगने पर बजरंग दल का कार्ड दिखाते हैं शंकरपुर हुकूमतपुर वार्ड नo 1 ईदगाह दैनिक जागरण कॉलेज पोस्ट ऑफिस बड़ा रामपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून पुलिस प्रशासन इससे पहले यें किसी काम को अंजाम दें इनका सत्तयापन कानूनी जाँच बहुत जरूरी हैं यें बहार से आकर हमारे उत्तराखण्ड मे भाई चारा व अशांति फैला रहें हैं इस कि पूर्ण रूप से जानकारी होना बहुत बहुत अवश्यक हैं शासन प्रशासन से मेरा निवेदन हैं कि इस प्रकार क़े लोग ही शांति भंग करतें हैं और यें लोग हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा कराते हैं इनके बारे मे जो पता किया हैं तो यें चरसिया व चिलमबाज आदि क़े नसेड़ी बताया जा रहा हैं परन्तु इनके पास खंजर हैं व कवर पर बजरंगदल यें हिन्दू मुस्लिमो क़े बिच मे आग कि चंगारी छोड़ कर भाग जाते हैं इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने कि कृपा करें शासन व प्रशासन उत्तराखण्ड में इस प्रकार क़े विक्तियों पर कानूनी कार्यवाही करें! जितने भी कटर पंति क़े दल हैं उन पर बैंड लगना चाहिए वह कोई भी दल हों !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button